मेडिएशन फॉर नेशन अभियान को सफल बनाने के लिए डालसा ने चलाया जागरूकता अभियान…..

1 min read

मेडिएशन फॉर नेशन अभियान को सफल बनाने के लिए डालसा चलाया जागरूकता अभियान
जमशेदपुर । नालसा एवं झालसा के निर्देशानुसार देश में चल रहे 90 दिन का मेडिएशन फॉर नेशन अभियान के तहत बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा मानगो इलाका में मोबाइल वैन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया । इस दौरान डालसा पीएलवी नागेन्द्र कुमार, दिलीप जायसवाल, सदानंद महतो एवं मनोज महतो द्वारा मानगो थाना , आजाद नगर थाना , उलिडीह थाना एवं डिमना चौक सहित अन्य क्षेत्रों में मोबाइल वैन के माध्यम से सघन जागरूकता अभियान चलाया गय। जागरूकता अभियान के दौरान डालसा पीएलवी ने आम जनों को जानकारी देते हुए बताया कि सिविल कोर्ट जमशेदपुर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में 90 दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है जो 01 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक चलेगा। इस अभियान के तहत वैवाहिक मामले , सड़क दुर्घटना, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, वाणिज्यिक, उपभोक्ता, ऋण वसूली, बटवारा, भू-अर्जन आदि वादों का निपटारा मध्यस्थता के माध्यम से किया जाएगा।
डालसा पीएलवी ने लोगों को जागरूक करते हुए अपील किया कि आप अपने मामले को सीधे न्यायालय या डालसा सचिव के माध्यम से मध्यस्थता केंद्र, न्याय सदन, जमशेदपुर में भेज सकते हैं और अपने मामले का त्वरित समाधान पा सकते हैं । इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी ।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author