जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत टाटा स्टील के खाली पड़े क्वार्टरों को तोड़ने का काम बदस्तूर जारी है।
बगैर सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मजदूरों द्वारा खाली क्वार्टर्स को तोड़ा जा रहा है। इससे पहले भी एक मजदूर की इस लापरवाही के कारण दबकर मौत हो चुकी है और दूसरा आज तक जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।
इसी बीच एक बड़ी खबर यह आई है आज सुबह 10:00 बजे के करीब बर्मामाइंस के खाली पड़े क्वार्टरों को तोड़ने के क्रम में ठेकेदार कुंदन का एक मजदूर क्वार्टर की छत के नीचे दब गया।
बहुत ही दयनीय स्थिति में आनन फानन में उस मजदूर को ठेकेदार और उनकी टीम के द्वारा टीएमएच में भर्ती कराया गया है। जहां ठेकेदार का जो मजदूर है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद बर्मामाइंस एरिया में खाली पड़े क्वार्टर को तोड़ने के क्रम में मजदूर के दबने की यह तीसरी जानलेवा घटना है।
स्पाई पोस्ट पहले भी खबर चला चुका है कि इस पूरे प्रकरण में बर्मा माइंस थाना के थानेदार दिलीप यादव की भूमिका संदिग्ध है।
आज की इस घटना के बाद थानेदार द्वारा खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मजदूर के दबने की घटना के बाद खाली पड़े क्वार्टर को तोड़ने का काम बंद करा दिया गया है।
और आज की इस घटना को दबाने का पूरा प्रयास टाटा स्टील द्वारा, ठेकेदार कुंदन द्वारा, थाना प्रभारी द्वारा किया जा रहा है।
और उनके तरफ से पूरी कोशिश की गई कि यह खबर मीडिया तक नहीं पहुंचे लेकिन यह खबर स्पाई पोस्ट की नजरों से बच नहीं पाई।
बर्मा माइंस के खाली पड़े टाटा स्टील के क्वार्टर को अवैध रूप से तोड़ने के क्रम में आज पुनः एक मजदूर क्वार्टर की छत के नीचे दबकर बुरी तरह घायल हो गया, जहां उसकी हालात चिंताजनक बताई जा रही है।
नोट- अपने पाठकों से मिल रहे स्नेह और सम्मान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
SPY POST अपने वेबसाइट पर विज्ञापन प्रकाशित नहीं करता है। अगर कोई SPY POST के नाम से ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो हमें सूचित करें-9431539300
अंकित विजय की कलम से….☝️☝️


