साकची सब्जी मंडी के फुटपाथ बाजार और टीना शेड सब्जी बाजार में टाटा स्टील की बिजली की खुलेआम चोरी, क्या सचमुच टाटा स्टील के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट को नहीं पता है…..?

1 min read

साकची सब्जी मंडी के फुटपाथ बाजार और टीना शेड सब्जी बाजार में टाटा स्टील की बिजली की खुलेआम चोरी, क्या सचमुच टाटा स्टील के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट को नहीं पता है…..?
जमशेदपुर शहर के बीचों-बीच स्थित साकची बाजार का एक हिस्सा है साकची सब्जी मंडी। दरअसल इस सब्जी मंडी के तीन हिस्से हैं ।
१. सब्जी मंडी के आढ़त व्यापारी
२. सब्जी विक्रेताओं का फूटपाथी चबूतरे वाला बाजार
३. सब्जी मंडी का टीना शेड बाजार
सब्जी मंडी के फूटपाथी बाजार और टीना शेड बाजार में सैकड़ो की संख्या में सब्जी विक्रेता अपनी दुकान लगाते हैं और व्यापार करते हैं।
यह पूरी तरह से भीड़ भाड़ वाला इलाका है। यहां पूरे वक्त ग्राहकों की भीड़ रहती है। टीना शेड सब्जी मंडी में 24 * 7 बिजली के हाई वाट के बल्ब जलते रहते हैं। एक लहसुन अदरक बेचने वाला दुकानदार भी 200 वाट के बल्ब जलाकर बैठा है।
टीना शेड के चबूतरे वाली जगह के नीचे छोटे-छोटे गोदाम बने हुए हैं, जहां बड़ी संख्या में कार्यालय तक बने हुए हैं और उन आवासीय कार्यालय में भी 24 * 7 बिजली के बल्ब और पंखे चलते रहते हैं।
टीना शेड के इस पूरे बाजार में दरअसल टाटा स्टील के इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा बिजली का कनेक्शन दिया ही नहीं गया है। बावजूद इसके इस बाजार में सैकड़ो की संख्या में बिजली के बल्बों और पंखों का जलना आश्चर्य पैदा करता है।
इस टीना शेड सब्जी मंडी से सटा हुआ एक और सब्जी बाजार है, जो खुले में है।
यहां भी टाटा स्टील द्वारा बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है। शाम होते ही सारे बाजार में रोशनी की जगमगाहट शुरू हो जाती है। दरअसल स्टोरी यह है कि इन दोनों बाजारों में खुलेआम 24 * 7 टाटा स्टील की बिजली की चोरी हो रही है।
इतने सालों से और इतने बड़े पैमाने पर टाटा स्टील की बिजली की चोरी हो रही है और टाटा स्टील के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी नहीं है। यह बात मजाक लगती है।
सूत्रों ने बताया कि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक के करीबी होने का दावा करने वाला व्यक्ति जिसका नाम धनंजय राय है, वही इस अवैध बिजली के व्यापार का मास्टरमाइंड है।
टाटा स्टील की बिजली को अवैध रूप से हुकिंग कर धनंजय राय इन दोनों सब्जी मंडियों में सब्जी विक्रेताओं तक पहुंचाता है और इसके एवज में लाखों रुपए की वसूली प्रतिमाह हो रही है। ईमानदारी का ढोल पीटने वाले टाटा स्टील टाउन इलेक्ट्रिकल के अधिकारियों की मंशा और कार्यशैली पूरी तरह से कटघरे में है।
और उनके ऊपर तो विभागीय जांच बैठना चाहिए।

नोट- अपने पाठकों से मिल रहे स्नेह और सम्मान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

SPY POST अपने वेबसाइट पर विज्ञापन प्रकाशित नहीं करता है। अगर कोई‌ SPY POST के नाम से ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो हमें सूचित करें-9431539300

अंकित विजय की कलम से….☝️☝️

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author