तिब्बत धर्म गुरु दलाई लामा के 90वें जन्म दिवस पर जमशेदपुर तिब्बत मार्केट एसोसिएशन और भारत-तिब्बत मैत्री संघ 10 दिसंबर को गोलमुरी में मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करेगा…..

1 min read

जमशेदपुर तिब्बत मार्केट एसोसिएशन और भारत-तिब्बत मैत्री संघ ने गोलमुरी में मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करेगा , दलाई लामा जी के 90 जन्म दिन पर मनाया जा रहा करुणा का वर्ष ।
जमशेदपुर । तिब्बत मार्केट एसोसिएशन और भारत-तिब्बत मैत्री संघ, जमशेदपुर द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 दिसम्बर – अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। तिब्बत मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी जंपा वांगचुक एवं टेसरिंग टॉपगेल तथा सोनम टशी ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य तिब्बत के मानवाधिकारों, तिब्बत की आज़ादी और भारत की सुरक्षा के गहरे संबंध को जन-जन तक पहुँचाना है। साथ ही साथ गत 7 जुलाई 2025, परम पवन दलाई लामा जी का 90 वे जन्म दिन के उपलक्ष पर करुणा का वर्ष मना रहें है । (YEAR OF COMPASSION) जो आगामी 6 जुलाई, 2026 तक चलेगा। इस दौरान हम परम पवन दलाई लामा जी का उपदेशों को जो करुणा, प्रेम, दया और दूसरों की सेवा की भावना का प्रचार प्रसार भी करना है | जिस से की विश्व में प्रेम, शांति और भाईचारा बढे । साथ ही साथ हम भारतीय जनता को यह भी बातएंगे कि तिब्बत की आज़ादी से भारत की सुरक्षा सीधे जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों अलग अलग बातें नहीं हैं “तिब्बत की आज़ादी, भारत की सुरक्षा ” । तिब्बत पर चीनी कब्ज़ा केवल तिब्बती लोगों की स्वतंत्रता का हनन नहीं है, बल्कि भारत की सुरक्षा पर भी बढ़ता हुआ खतरा है। आज चीन की ओर से उत्पन्न तनावों के कारण भारत को प्रतिदिन जितना धन ख़र्च करना पड़ता है, उसी एक दिन के खर्च से भारत के किसी एक जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है –

  1. हम मानवाधिकार दिवस पर तिब्बत के मुद्दे को दृढ़ आवाज़ में उठाएँगे।
  2. तिब्बत की आज़ादी व भारत की सुरक्षा पर विशेषज्ञों का संबोधन ।
  3. तिब्बती मानवाधिकार स्थिति पर चर्चा
    4 करुणा, अहिंसा एवं दलाई लामा जी के संदेशों का प्रसार ।
  4. आस-पास के गाँवों में गरीब परिवारों को गर्म कपड़ों का वितरण।
  5. स्थानीय कुष्ठ आश्रम में भोजन वितरण और सेवा कार्य।
  6. करुणा का वर्ष (जुलाई 2025-2026)
    परम पावन दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस (जुलाई 2025) से संघ द्वारा “करुणा का वर्ष” मनाया जा रहा है, जो वर्ष 2026 तक चलेगा। इस दौरान हम पवन पवन दलाई लामा जी के उपदेशों को जान जान तक पहुंचने का प्रयास करेंगे जो इस प्रकार है:- मानवता, प्रेम और अहिंसा के संदेश का प्रसार सामाजिक रूप से कमजोर लोगों तक करुणा की भावना पहुँचाना।
    तिब्बत और भारत की सांस्कृतिक मित्रता को मजबूत करना।
SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author