महाराणा प्रताप अदम्य साहस, वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक- अभय‌ सिंह👇

1 min read

महाराणा प्रताप जयंती समारोह जमशेदपुर के द्वारा काशीडीह में स्थित वीर शिरोमणि, अदम्य साहस के प्रतीक वीर योद्धा महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अभय सिंह जी के द्वारा माल्यार्पण किया गया ।

यह जयंती 485 वी जयंती था माल्यार्पण करने के पश्चात भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अभय सिंह ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा महाराणा प्रताप एक अदम्य साहस, वीर योद्धा केवल चित्तौड़ के नहीं थे बल्कि पूरे अखंड भारत के थे उन पर लोगों का अटूट विश्वास था।

ऐसे वीर योद्धा की कहानी के कारण ही आज भारत देश आजाद है आज की स्थिति में जिस प्रकार भारत-पाकिस्तान का युद्ध हो रहा है, यह बरसों पहले महाराणा प्रताप ने भारत की एकता अखंडता संप्रभुता के लिए अपना सर्वस्व निछावर किया।

आज उनकी कहानी केवल भारत में ही नहीं बल्कि वियतनाम और दूसरे देशों में भी की जाती है कि जिन्होंने अपने देश की स्वतंत्रता के कारण कभी झुके नहीं, कभी डिगे नहीं, यहां तक कि उन्हें घास की रोटी भी खाना पड़ा लेकिन वे पीछे हटे नहीं।

अकबर की अधीनता सारे लोगों ने स्वीकार कर लिया था लेकिन महाराणा प्रताप चित्तौड़ भले ही छोड़ दिए लेकिन मेवाड़ की धरती में रहकर उन्होंने अकबर के आगे झुके नहीं,
उन्होंने अधीनता स्वीकार नहीं कि इससे यह साफ स्पष्ट संदेश आज के वीर सैनिकों को जाता है।

ऐसे ही महान पुरोधाओं के कारण ही यह देश बचा है जिनकी जीवन जिनकी प्रेरणा जिनकी प्रेरक शब्द आज भी प्रासंगिकता के साथ में सभी के जीवन में है।

महाराणा आप जिस प्रकार निडरता के कारण अपना सर्वस्व निछावर किया था आने वाली पीढ़ियां उनकी कहानी को अध्ययन ही नहीं बल्कि अमल भी करेगी।

जिस प्रकार उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च निछावर किया आज भी हमारे देश के प्रत्येक जनता अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए कर्तव्य होकर के संघर्ष कर रहे हैं।

कार्यक्रम में निर्भय सिंह, सौगंध सिंह, विकास जायसवाल, सरदार रिंकू सिंह, सत्येंद्र पासवान, युवराज सिंह, सौभाग्य सिंह, नरेश अग्रवाल ,सुमित अग्रवाल, बीरेंद्र सिंह,आलोक कुमार, राजेश त्रिपाठी, संजय कुमार, बबलू प्रामाणिक, देबू प्रामाणिक, अतुल कुमार, राम सिंह, राम अवतार खेमका, उदय प्रकाश, अनंत कुमार, नीरज सरकार, प्रकाश सिंह, अनंत कुमार, शिव त्रिपाठी सहित काफी संख्य में लोगों ने माल्यार्पण किया।

You May Also Like

More From Author