15 अक्टूबर शनिवार को
निःशुल्क नेत्र एवम कान जांच शिविर का आयोजन किया गया
विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार विभाग द्वारा जमशेदपुर प्रमुख माननीय एम साई पद्मजा जी की अगुवाई में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए 15 अक्टूबर शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मुफ्त नेत्र एवम कान जाँच शिविर लगाया गया जिसमे संगठन के सह प्रमुख माननीय विवेक सिंह, निधि प्रमुख विजय नारायण राय एवम गोलमुरी नगर प्रमुख श्रीमती किरण जी का विशेष सहयोग रहा। इस शिविर मे 40 से ऊपर जरूरतमंद लोगो के आंख एवम कान की जांच की गई । इस शिविर में डॉक्टर प्रकाश जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
स्थान – महानंद बस्ती, जेमको समुदाइक भवन (प्राथमिक विद्यालय के समीप बड़ा हनुमानजी के निकट)
