श्रीमति साईं पद्मजा के नेतृत्व में विश्व हिन्दू परिषद धर्म प्रसार विभाग द्वारा नेत्र एवं कान जांच शिविर का आयोजन किया गया..

1 min read

15 अक्टूबर शनिवार को

निःशुल्क नेत्र एवम कान जांच शिविर का आयोजन किया गया

विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार विभाग द्वारा जमशेदपुर प्रमुख माननीय एम साई पद्मजा जी की अगुवाई में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए 15 अक्टूबर शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मुफ्त नेत्र एवम कान जाँच शिविर लगाया गया जिसमे संगठन के सह प्रमुख माननीय विवेक सिंह, निधि प्रमुख विजय नारायण राय एवम गोलमुरी नगर प्रमुख श्रीमती किरण जी का विशेष सहयोग रहा। इस शिविर मे 40 से ऊपर जरूरतमंद लोगो के आंख एवम कान की जांच की गई । इस शिविर में डॉक्टर प्रकाश जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

स्थान – महानंद बस्ती, जेमको समुदाइक भवन (प्राथमिक विद्यालय के समीप बड़ा हनुमानजी के निकट)

You May Also Like

More From Author