हरविंदर सिंह मंटु के नाम का कड़ा विरोध..,

0 min read

सीतारामडेरा के संगत उम्मीदवार सुरजीत सिंह सबलोक के नेतृत्व में सी.जी.पी.सी कार्यालय में आज दिनांक 23/11/2022 को सीतारामडेरा से हरविंदर सिंह मंटू का नाम भंग कमेटी द्वारा भेजे जाने का कड़ा विरोध करते हुए ज्ञापन दिया गया। जिस में कहा गया है कि चुनावी प्रक्रिया के तहत मौजूदा कमेटी भंग हो गई और पिछले 6 महीने से 3 उम्मीदवार मैदान में है। जब कमेटी का चुनाव ही नहीं हुआ तो यहां से नए सदस्यता का सवाल ही नहीं उठता है। वहां के नए उम्मीदवार सुजीत सिंह सबलोक, अविनाश सिंह, जसवंत सिंह है। ज्ञापन में यह भी अंकित किया गया है कि हरविंदर सिंह मंटू कभी भी यहां के सदस्य नहीं रहे हैं। अभी साकची की सदस्यता से हार कर रिफ्यूजी कॉलोनी में अपने मकान में रहते हैं और यहां से भी सदस्य नहीं है। ऐसे में सीतारामडेरा से सदस्यता भेजना और उसे मान्यता देने का सवाल ही नहीं उठता है। ऐसी हरकत से पता चलता है कि सारा खेल मोटी राशि का है और चुनावों को बाधित करने की योजना की जा रही है। संगत को यह भी लगता है कि यह सब एक व्यक्ति विशेष के इशारे पर खेला जा रहा है।
ज्ञापन देने के समय संगत की ओर से सुरजीत सिंह सबलोक, परमजीत सिंह, गुरमीत सिंह, सरबजीत सिंह, कमलजीत सिंह, संते सिंह इत्यादि सी.जी.पी.सी. कार्यालय में मौजूद थे।

You May Also Like

More From Author