जनता पस्त—- 𝙅𝙉𝘼𝘾 मस्त

0 min read

दो दिनों पहले शहर 🌇 में आए जबरदस्त आंधी⚡🌪🌫 तुफान के निशान जगह जगह देखने को मिल रहे हैं| कई स्थानों पर पेड़ों के उखडने की सुचना है और लोगों की मौत सहित घायल होने की भी सुचना है| इसी आंधी के फलस्वरूप भालुबासा जंबो टावर के आगे जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा विज्ञापन के उद्देश्य से सडक किनारे लगाया गया लोहे का एक बड़ा साइन बोर्ड इस आंधी को झेल नही पाया और लगभग आधा उखडकर और जानलेवा रुप से नुकीले रुप से मुडकर आधी सड़क को घेरकर किसी जानलेवा घटना को निमंत्रण दे रहा है| इस साइन बोर्ड से होने वाली आय जो विज्ञापन के रूप में अक्षेस के पास जाती है, आज दो दिन बीतने के बाद भी उसे हटाने या ठीक करने की कोई पहल अक्षेस के द्वारा नहीं की गई है| अगर शीघ्र ही कोई कार्यवाही नहीं की गई तो कभी भी कोई जानलेवा घटना घट सकती है|

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author