15 जून से जनसेवकों का धरना प्रदर्शन कृषि सचिवालय (नेपाल हाउस) , डोरंडा,रांची के सामने जारी है….

0 min read

सूबे के सभी जनसेवक अपने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में तथा ग्रेड पे घटाए जाने के विरोध में झारखंड राज्य जनसेवक संघ के आह्वान पर 09 मई से हड़ताल में हैं। सोमवार को पूर्वी सिंहभूम से उक्त धरना प्रदर्शन में 48 जनसेवक शामिल हुए। विदित हो कि 11 वर्षों की सेवा लिए जाने के बाद कृषि विभाग द्वारा जनसेवकों का ग्रेड पे 2400 से घटाकर 2000 कर दिया गया है, जो हड़ताल का तत्कालिक कारण है। जनसेवकों के 11 सूत्री मांगों में डीडीओ परिवर्तन,2012 में नियुक्त जनसेवकों का राज्य स्तरीय वरीयता सूची प्रकाशित करना,जनसेवकों का पदनाम बदलकर कृषि प्रसार पर्यवेक्षक या प्रखंड उप कृषि पदाधिकारी करना, 10 वर्षो की सेवा पूरी कर चुके जनसेवकों को शीघ्र एमएसीपी का लाभ दिया जाना , जनसेवकों को गैर कृषि कार्य से मुक्त करना प्रमुख मांगें हैं। संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि सरकार हमारी धैर्य की परीक्षा न ले। हम मांगे पूरी होने तक डटे रहेगें । जिला सचिव नमिता मंगराज ने कहा कि अपने जायज़ मांगों के लिए हड़ताल करना हमारा न्यायिक अधिकार है । माननीय मुख्यमंत्री को हमारे मांगों पर शीघ्र संज्ञान लेना चाहिए ओर हल निकालना चाहिए। मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार,प्रमंडलीय अध्यक्ष सुशील कुमार झा, लव कुमार पासवान, रामनाथ यादव, उपेंद्र सिंह, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष संजय कुमार, सचिव नमिता मंगराज , कोषाध्यक्ष अभय मीडिया प्रभारी अमितेश तिवारी एवं पल्लव भगत , विशाल राय , दिनेश कुमार, देवब्रत दत्ता, महेंद्र चंपिया, बीरेंद्र पंडित, अनु कालुंदिया, ललित शर्मा, देव कुमार, कमलेश विद्यार्थी, पायल कुमारी, नवीन , हरी पासवान, मनोज, सुखलाल,सुजीब, मंगल, तापस आदि जनसेवक सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author