श्रीराम सेना ने बैठक कर झारखंड में काम कर रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर करने के लिए 72 घंटों का अल्टीमेटम दिया…

0 min read

विगत कुछ दिनों से श्रीराम सेना के पास फोन के माध्यम से सूचना आ रही है कि बिरसानगर ,मोहरदा, बारीडी, खन्नाझाड़, गोविंदपुर और जमशेदपुर विभिन्न स्थानों पर घुसपैठिए बांग्लादेशी मजदूरों से काम कराया जा रहा है, और जो लोग इन्हें काम पर रखकर अपने जमशेदपुर और झारखंड के साथ गद्दारी कर रहे हैं ऐसे लोगों को श्रीराम सेना 72 घंटे की मोहलत देती है कि जल्द से जल्द इन घुसपैठिए बांग्लादेशी मजदूरों को झारखंड से वापस भेजें अन्यथा श्री राम सेना इसका पुरजोर विरोध करेगी और उग्र आंदोलन के लिए भी तैयारी करेगी। श्रीराम सेना जल्द ही एक अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिन्हित करने का काम करने जा रही है। और पकड़े जाने पर उनको प्रशासन के सुपुर्द करेगी ताकि ऐसे लोग झारखंड में आकर झारखंड मैं रह रहे लोगों का हक ना मार सके। यहां काम करने का हक सबसे पहले झारखंड में रह रहे लोगों का है यह लड़ाई केवल हिंदुत्व की नहीं है यह लड़ाई झारखंड की हक की है।
इसके लिए श्रीराम सेना निस्वार्थ और निडरता के साथ झारखंड वासियों के साथ खड़ी है|

        

You May Also Like

More From Author