फीका रहा JNFF द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह, वेटरन सिने तारिका मंदाकिनी का ग्लैमर भी नहीं आया काम…

1 min read

आज XLRI Auditorium में JNFF( Jharkhand National Film Festival) द्वारा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया| इस कार्यक्रम में वेटरन सिने तारिका मंदाकिनी को( राम तेरी गंगा मैली फेम) को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था परंतु अभिनेत्री का आकर्षण भी कार्यक्रम को नीरस और बोझिल होने से नहीं बचा पाया| कार्यक्रम के उद्घोषक द्वारा बार बार नाम पुकारे जाने पर भी विज्ञापनदाताओं और पुरस्कार विजेताओं का अनुपस्थित रहना कार्यक्रम के‌ सफल होने पर प्रश्नचिन्ह लगा गया| बच्चों द्वारा नृत्य के रूप में कुछ अच्छी प्रस्तुति दी गई|

You May Also Like

More From Author