आज XLRI Auditorium में आयोजित JNFF(Jharkhand National Film Festival) के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में वेटरन सिने तारिका मंदाकिनी का ग्लैमर भी नहीं आया काम और कार्यक्रम नीरस बन कर रह गया| कार्यक्रम के उद्घोषक द्वारा बार नाम पुकारे जाने के बाद भी कार्यक्रम के विज्ञापनदाताओं और कलाकारों की अनुपस्थिति हास्य का विषय बन कर रह गई| वेटरन सिने तारिका मंदाकिनी का ग्लैमर भी कार्यक्रम में प्रभाव छोडने में असफल रहा| छोटे बच्चों द्वारा पेश किया गया नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा|



