काशीडीह बाराद्वारी मोड़ पर स्थित “श्री श्री मंगलकारी संकट मोचन हनुमान मंदिर” के प्रांगण में “श्री राम उत्सव समिति” के सौजन्य से रामलीला मैदान में 04 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) को सुंदरकांड का पाठ सह सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ सह हनुमान आरती संध्या 4:00 बजे से होने जा रही है।
दिनांक 6 अप्रैल 2025 रविवार को सुबह 8:00 से 12:00 बजे तक नवमी पूजा का आयोजन होगा।
तत्पश्चात तकरीबन 15000 से ज्यादा श्रद्धालुओं के लिए भंडारा दिनांक 7 अप्रैल 2025 को सोमवार संध्या 5:00 बजे से आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है।
श्रद्धालुओं की होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए आयोजन समिति द्वारा समुचित व्यवस्था की जा रही है, जिसमें पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग फूड स्टालों की व्यवस्था की जा रही है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति जी जान से लगी हुई है, जिसमें संयोजक बावला साहू एवं चंदू अग्रवाल, अध्यक्ष राजेश सिंह, उपाध्यक्ष नारायण गुप्ता एवं महेश सिंह ,महासचिव विजय सिंह एवं कोषाध्यक्ष दिलीप कांवटिया शामिल हैं।
