मेरठ की कातिल मुस्कान, जिसने पति के 4 टुकड़े कर डाले
लंदन में मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ कुमार 24 फरवरी को चेहरे पर खुशी का भाव लिए अपने घर आया। खुशी का कारण था, कि उसकी पत्नी मुस्कान( जिसे वो बेहद चाहता था) और उसकी 6 साल की बेटी पीहू का जन्मदिन। सौरभ ने मुस्कान का जन्मदिन 25 फरवरी और 28 फरवरी को अपनी बेटी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। 4 मार्च को सौरभ अपनी मां से मिलने गया, वहां से लौटा तो मां ने खाना बांध दिया। जिसे खाकर रात में वो सो गया। फिर करीब 13 दिन सौरभ का कुछ पता नहीं चला।
इधर मुस्कान मनाली ट्रिप के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही थी। इन फोटो में भी सौरभ गायब था। सौरभ का भाई बबलू परेशान हुआ, भाई को खोजा। मगर कोई फायदा नहीं हुआ। इधर मुस्कान के पैसे खत्म हो गए, उसने अपनी मां कविता को फोन किया और पैसे की मांग की, मां ने मना कर दिया, फिर मुस्कान ने पूछा कि सौरभ के खाते से पैसे कैसे निकाले? मां कविता बोली सौरभ तो साथ में है तेरे फिर ?
मुस्कान ने जो बताया, वह सुनकर कविता की रूह कांप गई, पैरों तले जमीन खिसक गई। 17 मार्च को मुस्कान मनाली और शिमला से घर लौटी। मां और उसके पिता प्रमोद ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने मुस्कान को अरेस्ट कर लिया।
मुस्कान ने बताया सौरभ की उसने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी। उसके 4 टुकड़े कर ड्रम में भरकर सीमेंट से चिनाई कर दी। जिसने भी ये सुना उसकी रूह कांप गई।
मुस्कान ने उस सौरभ की हत्या की थी, जिसने उसके प्यार के लिए अपनी मां, पिता, भाई सब को छोड़ दिया था। उसने वर्ष 2016 में मुस्कान रस्तोगी से प्रेम विवाह किया। फिर उन्हें एक बेटी हुई, जो 6 साल की है। सौरभ अपने घरवालों को छोड़ कर मुस्कान के साथ मेरठ के इंदिरानगर में ओमपाल के मकान में किराए पर रहते थे। नौकरी लंदन में थी तो सौरभ साल में तीन से चार महीने ही मेरठ रह पाते थे।
2019 में मुस्कान की मुलाकात बचपन के दोस्त साहिल से हुई। जब सौरभ लंदन में होते तो साहिल पति की तरह मुस्कान के साथ रहता। इस दौरान साहिल ने मुस्कान को नशे का आदि बना दिया। अब मुस्कान को गांजा और सिगरेट की लत लग चुकी थी, जिस कारण वह साहिल को छोड़ना नहीं चाहती थी। करीब 6 महीने पहले दोनों ने सौरभ की हत्या का प्लान बनाया। 4 मार्च को सौरभ के खाने (जो सौरभ अपनी मां के घर से लाया था) में नशीली दवाई मिलाई। खाना खाकर सौरभ सो गया। फिर मुस्कान ने पेट पर बैठ कर सौरभ के सीने को चीर दिया। फिर साहिल और मुस्कान डेड बॉडी को बाथरूम ले गए। जहां चिकन काटने वाले चाकू से दोनों ने पहले सौरभ की गर्दन काट कर अलग की। फिर दोनों हाथ काट कर अलग कर दिए। इसके बाद ड्रम में भर दिए। मुस्कान ने पहले ही दो चाकू खरीद कर रख लिए थे। फिर ड्रम और बैग खरीदे थे।
अगले दिन 5 मार्च को साहिल के साथ मुस्कान अय्याशी करने शिमला और मनाली की ट्रिप पर चली गई। जहां उसने मंदिर में साहिल से शादी कर ली। 17 मार्च को वापस लौटी, पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया।
19 मार्च को कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
मुस्कान की मां कविता कहती हैं उनकी बेटी बदतमीज है, उसे महंगी चीजों का शौक था, सौरभ ने उसकी हर डिमांड पूरी की थी।
सौरभ उससे बेइंतहा मोहब्बत करता था। उसने मुस्कान के लिए अपनी करोड़ों की प्रॉपर्टी को ठुकरा दिया था। कविता कहती हैं उनकी बेटी को जीने का हक नहीं है, उसे मौत की सजा मिलनी चाहिए। उसने मेरे दामाद की बेरहमी से हत्या की है।
ये फोटो कातिल मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला की हैं।
