गर्भवती महिला को डालसा पीएलवी एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराकर ब्लड चढ़वाया, ऑपरेशन से बच्ची जन्मी….

0 min read


जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सिविल कोर्ट जमशेदपुर द्वारा संचालित एमजीएम लीगल एड क्लीनिक के पीएलवी नागेंद्र कुमार ने मानगो के रहने वाले एक गरीब परिवार अरूण डे की सहायता कर उनकी गर्भवती पत्नी को एमजीएम अस्पताल में महिला चिकित्सक से जांच करवाकर प्रसव गृह मे भर्ती करवाया । चिकित्स्क ने जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन से प्रसव कराने की सलाह दी और इसके लिए दो बोटल ब्लड की व्यवस्था करने की भी बातें कही । डालसा पीएलवी ने एमजीएम ब्लड बैंक से ब्लड उपल्ब्ध कराया और गर्भवती महिला को चढ़वाया गया। तत्पश्चात उक्त महिला ने सफल ऑपरेशन के दौरान एक बच्ची को जन्म दी । बच्ची जन्म लेने के बाद उसे महिला वार्ड में 34 नंबर वेड पर शिफ्ट कर दिया गया , जहां रविवार के दिन डॉक्टर की निगरानी में उसे एक बोटल ब्लड और चढ़ाई गई । फिल हाल जच्चा बच्चा दोनों स्वास्थ है । इस नेक कार्य के लिए महिला के परिजन डालसा का आभार जताया और धन्यवाद प्रकट की ।

You May Also Like

More From Author