एग्रिको क्लब हाउस में भालुबासा की महिलाओं ने सावन के गीतों में झुमकर मनाया सावन का उत्सव…

1 min read

सावन महोत्सव के उत्सव में एग्रिको क्लब हाउस में भालुबासा की महिलाओं द्वारा सावन महोत्सव मनाया गया, इस अवसर पर हर महिलाओं ने एक दूसरे को सुख शांति एवं अमन चैन के साथ जीवन यापन भोलेनाथ की कृपा से बना रहे| सावन महोत्सव में सावन की गीत नृत्य कर कर आपस में खूब झूमीं| सावन का आनंद में होकर भगवान भोलेनाथ की जय जयकारा किया| सब ने मिलकर इस समारोह में मुख्य रूप से श्रीमती ममता सिंह, पूनम सिंह ,इंदू सिंह निधि सिंह, रूबी सिंह, सुजाता सिंह, तनु एवं मोनी एवं ममता रावत एवं अन्य महिलाओं ने भाग लेकर इस सोमवार को सफल बनाया और आगे साल इससे भी वृहद पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस संदेश के साथ सब अपने-अपने घर कार्यक्रम के बाद प्रस्थान कर गई| जय भोलेनाथ हर हर महादेव….

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author