डालसा पीएलवी ने एमजीएम में भर्ती गरीब मरीज को तीन बोतल खुन उपलब्ध कराने मे मदद की…

1 min read


जमशेदपुर । मानगो पोस्ट ऑफिस रोड का रहने वाला एक गरीब मरीज सूरज कुमार सिंह, उम्र -27 वर्ष को तबियत खराब हो जाने के कारण 21अगस्त को उसे एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन वार्ड मे 11 नंबर वेड पर भर्ती कराया गया । डॉक्टर द्वारा उक्त मरीज को शरीर मे ब्लड कम बनने की समस्या बतायी गयी । साथ ही उसकी शेहत को देखते हुए डॉक्टर ने शीघ्र ब्लड चढ़ाने की भी बातें कहीं । एमजीएम लीगल एड क्लीनिक के डालसा पीएलवी नागेन्द्र कुमार को इस बात की जानकारी मिलने पर उन्होंने उसी दिन एमजीएम ब्लड बैंक से ब्लड उपलब्ध कराकर शीघ्र मरीज को ब्लड चढ़वाया । इसके अलावा पीएलवी नागेन्द्र कुमार ने उक्त मरीज को दूसरे एवं तीसरे दिन 22 एवं 23 अगस्त को भी एक – एक बोटल और , इस तरह कुल तीन बोटल रक्त चढ़वाने मे मदद की । बुधवार को एमजीएम के डॉक्टर ने उसे गंभीर विमारी बताते हुए हाई सेंटर मे बेहतर ईलाज कराने के लिए रेफर किया है । मरीज की माता श्री ने बताया कि गरीबी हालत को देखते हुए चंदे की पैसे से वह अपने बेटे का ईलाज कराने अब गुरूवार को सुबह मे वेलौर के लिए रवाना होगी। 26 अगस्त को वेलौर सीएमसी मे मरीज देखने की तिथि निर्धारित की गयी है।

You May Also Like

More From Author