जमशेदपुर 16 नवंबर 2023 आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से ठंड को देखते हुए रांगाटाड़ एवं बांसतला के सबर आदिम जनजातियों एवं स्थानीय ग्रामीणों के बीच 100 कंबल ,100 धोती एवं 100 साड़ी आसपास रहने वाले गांव के जनजाति आदिवासियों के बीच वितरित किया गया साथ ही साथ फलदार पौधे का भी वितरण किया गया एवं नारायण भोज भी कराया गया ,कार्यक्रम में आचार्य मानव मित्रआनंद अवधूत, कार्तिक महतो , संजू सिंह, रुचि सिंह, रंजन देव, आशा देवी,ज्योति देवी, बी एन कुमार, अरुण सिंह ,अशोक जी भक्ति प्रधान सुधीर आनंद एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा.




