सरायकेला एसपी समेत झारखंड के 25 IPS को मिला नया बैच, गृह मंत्रालय ने जारी की वरियता सूची… मो० अर्शी, आनंद प्रकाश से सीनियर माने जाएंगे…

1 min read


जमशेदपुर:झारखंड सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई 25 आईपीएस अधिकारियों की सूची को आज वरियता के आधार पर निर्धारित कर नया बैच दे दिया गया है.गत् 13 और 14 सितंबर को झारखंड के गृह विभाग द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय,नयी दिल्ली को राज्य के नव प्रोन्नत आईपीएस समेत कुल 25 आईपीएस अधिकारियों के नाम वरियता निर्धारण हेतु भेजा गया था.
विभागीय पत्र के आलोक में आज गृह मंत्रालय ने झारखंड सरकार से प्राप्त सूची के आधार पर कुल 25 आईपीएस अधिकारियों को 2012 से 2017 बैच प्रदान किया गया है.
सरायकेला एसपी रह चुके आनंद प्रकाश को 2012 बैच प्रदान किया गया है जबकि वरियता के आधार पर सरायकेला जिले में ही एसपी रह चुके मो.अर्शी आनंद प्रकाश से सीनियर माने जाएंगे चूंकि उनकी सीधी नियुक्ति आईपीएस 2012 बैच में ही हुई थी.
वहीं नव प्रोन्नत 6 आईपीएस अधिकारियों को 2014 बैच प्रदान किया गया है जिसमें सरोजिनी लकड़ा,एमेल्ड एक्का,सादिक अनवर रिजवी,अरविंद कुमार सिंह,विकास कुमार पांडेय और विजय आशीष कुजूर शामिल हैं जबकि 2013 बैच के ही आईपीएस अंशुमान कुमार को सीधी नियुक्ति के आधार पर इन सभी से वरिष्ठ माना जाएगा.
इसी तरह वरियता के क्रम में 12 नव प्रोन्नत आईपीएस को 2016 बैच प्रदान किया गया है जिसमें दीपक कुमार शर्मा,राजकुमार मेहता,शंभू कुमार सिंह,अजय कुमार सिन्हा,अनुदीप सिंह,पूज्य प्रकाश,शहदेव साव,अमित कुमार सिंह,धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार,मुकेश कुमार,दीपक कुमार पांडेय और जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी के नाम शामिल हैं.
इसी क्रम में 6 नव प्रोन्नत आईपीएस को भी 2017 बैच प्रदान किया गया है जिसमें अजय कुमार,आरिफ इकराम, सरायकेला-खरसावां के एसपी डॉक्टर बिमल कुमार,रांची के ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो,कैलाश करमाली और दुमका एसपी पितांबर सिंह खेरवार शामिल हैं.
इन नव प्रोन्नत आईपीएस अधिकारियों में अमित सिंह,अनुदीप सिंह,डॉ बिमल कुमार,पितांबर सिंह खेरवार और कैलाश करमाली जमशेदपुर में डीएसपी के पद पर भी रह चुके हैं|

You May Also Like

More From Author