शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 सरस्वति शिशु विद्या मंदिर के पीछे भूमि अतिक्रमण कर भूमाफियाओं ने बेच डाली करोड़ों की जमीन…
भूमि माफियाओं का मनोबल इतना उच्चा हो गया है की आस-पास के रहने वाले निवासी डर कर विरोध करने से डर रहे है अतः भूमी अतिक्रमण कर कार्य प्रगति पर है!
शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4, रोड नंबर 1, स्थित सरस्वति शिशु विद्या मंदिर के पिछे भूमि अतिक्रमण कर अवैध रूप से क्रय-विक्रय करने हेतु डंपिंग किया जा रहा है! अतिक्रमण स्थल का चित्र संलग्न कर रहा हूँ! अवैध रुप से दो प्लॉट बेच कर घर का निर्माण भी हो गया|
कदमा थाना को बार बार सूचना देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होना शक पैदा करता है कि कहीं थाना और भूमाफियाओं के बीच कोई सांठगांठ तो नहीं…
इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड मुन्ना भगत और आलोक भगत को बताया जा रहा है और सुत्रों ने ये भी बताया है कि इन दोनों का प्रायः कदमा थाना आना जाना है|
