दिनांक 26 और 27 नवंबर 2023 को झारखंड शोरिन- रियु मात्सस्याशी- करटे- डु- एसोसिएशन के द्वारा चौथा नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन मानगों के मून सिटी कम्युनिटी हॉल में किया गया, आज दिनांक 27/11/ 2023 को इस टूर्नामेंट का समापन किया गया, इस टूर्नामेंट में उड़ीसा झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़ और बिहार के करटे कारों ने भाग लिया, झारखंड टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता दूसरा स्थान उड़ीसा टीम को मिला,
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे स्वामी विशुद्ध नंदन भिकु, सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, सत्येंद्र सिंह, विकास सिंह, राजीव सिंह |इस टूर्नामेंट का संचालन सिहान जितेंद्र कुमार शर्मा के देखरेख में किया गया|
