आन्ध्रा एसोसिएशन मध्य विधालय कदमा का 30वां वार्षिक खेलकूद 2023-2024 संपन्न…

1 min read

आज दिनांक 09.02.2024 को आन्ध्रा एसोसिएशन मध्य विधालय कदमा का 30वां वार्षिक खेलकूद 2023-2024 का आयोजन विधालय के खेल मैदान में पूर्वाह्न 10 बजे किया गया| समारोह के मुख्य अतिथि श्री के राम जोगा राव उपाध्यक्ष आन्ध्रा एसोसिएशन मध्य विधालय, ने क्रीड़ा ध्वज फहराकर एवं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का गुब्बारा उडाकर साथ साथ मशाल प्रज्ज्वलित कर‌ कार्यक्रम का शुभारंभ किया|

मुख्य अतिथि ने अपने भाषण से विधार्थियो‌ का उत्साहवर्द्धन किया| कार्यक्रम में प्रबंधन के सभी सदस्यगण, प्रधानाध्यापक, शिक्षक/ शिक्षिकाएं एवं सभी विधार्थियो ने भाग लिया| विधार्थियो ने अपने खेल प्रतिस्पर्धा‌ व ड्रीम कार्यक्रम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया|

सर्वश्रेष्ठ एथलेटिक बालक– अमन उरांव

सर्वश्रेष्ठ एथलेटिक बालिका– सोनम कुमारी

समग्र चैम्पियन– चमेली‌ हाउस

समग्र उपविजेता– नीलकमल हाउस

You May Also Like

More From Author