आनंद मार्ग , सृजन योग साधना एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 70 लोगों का आंख जांच 200 फलदार पौधे का वितरण…

0 min read

आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के प्रयास से 8 दिसंबर को चिन्हित 15 रोगियों का पूर्णिमा नेत्रालय में निशुल्क ऑपरेशन कर लेंस लगाया जाएगा


जमशेदपुर 4 दिसंबर 2023,

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल ,सृजन योग साधना एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से वरिष्ठ नागरिक भवन, छठ घाट के नजदीक, लक्ष्मी नगर मैं निशुल के नेत्र जहां शिविर एवं निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 70 लोगों ने आंख जांच करवाया एवं उसमें 15 लोग मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित हुए जिनका ऑपरेशन 8 दिसंबर को पूर्णिमा नेत्रालय में निशुल्क ऑपरेशन कर लेंस लगाया जाएगा

प्रिवेंशन ऑफ़ क्रुएलिटी एनिमल्स एंड प्लांट्स की ओर से उपस्थित लोगों के बीच लगभग 200 फलदार पौधे आम ,कटहल ,अमरूद,अनार एवं आंवला के पौधे का वितरण किया गया

You May Also Like

More From Author