मृतक के परिजनों को उड़ीसा गवर्नर रघुवर दास एवं प्रदेश भाजपा ने एक-एक लाख मदद की बात की:कुलवंत सिंह बंटी…

1 min read

मृतक के परिजनों को उड़ीसा गवर्नर रघुवर दास एवं प्रदेश भाजपा ने एक-एक लाख मदद की बात की:कुलवंत सिंह बंटी
उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ के समय मृत जमशेदपुर के युवा मुर्मूल्ला सुरया के घर जाकर उनके परिवारजनों से मिले भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी.अत्यंत गरीब परिवार का यह युवक घर का सबसे बड़ा पुत्र था.जिनके लिए भर्ती दौड़ मृत्यु दौड़ बन गई.
मौक़े पर भाजपा विधायक दल के नेता श्री अमर बाउरी जी का परिवारजनो से फ़ोन पर बात कराया. उन्होंने भाजपा के तरफ से 1 लाख रुपये का मदद करने का अस्वासन दिया, साथ ही फ़ोन के माध्यम से उड़ीसा के राज्यपाल श्रीमान रघुवर दास जी से भी बात हुई उन्होंने भी पीड़ित परिवार को 1 लाख रूपये के मदद करने की बात कही.

कुलवंत सिंह बंटी ने कहा पूर्व में 15 लोगों को की मृत्यु के बाद भी सरकार ने दौड़ की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया और एक गरीब परिवार का बेटा जो गुदड्डी सीकर अपना परिवार का पालन पोषण करता था उस परिवार का गुदड्डी का लाल अब इस दुनिया में नहीं रहा उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ इस भर्ती प्रक्रिया मे सुधार की जरूरत है इस भर्ती को भी एसएससी जीडी की भर्ती प्रक्रिया के अनुसार पांच किलोमीटर की दौड़ चौबीस मिनट में पूरा कराने की प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए या इस भारती को बंद करनी चाहिए मृतक परिवार से मिलने वालों में महेंद्र रजक संतोष ठाकुर सौरभ श्रीवास्तव शामिल थे ।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author