उड़ीसा के राज्यपाल के निवास से मात्र 150 मीटर की दूरी पर उचक्के ने महिला के गले से मंगलसूत्र की छिनतई की…..

0 min read

उड़ीसा के राज्यपाल के निवास से मात्र 150 मीटर की दूरी पर उचक्के ने महिला के गले से मंगलसूत्र की छिनतई की…..
विगत 15 दिसंबर 2024 को एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में नामदा बस्ती के रहने वाले अभी सिंह पुत्र कमल सिंह के परिवार में शादी समारोह का आयोजन एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में किया गया था।
इस समारोह में प्रकाश सिंह अपनी पत्नी बबीता सिंह, पुत्र एवं पुत्री के साथ शामिल हुए थे। इस विवाह उत्सव में मौके का फायदा उठाकर दो उचक्के भी मेहमान बनकर शामिल हो गए। रात्रि करीब 11:20 के आसपास प्रकाश सिंह अपनी पत्नी और 10 वर्षीय पुत्री को पंडाल के गेट के पास छोड़कर पार्किंग में खड़ी अपनी कर लाने अपने पुत्र के साथ आगे बढ़े।
इसी बीच दो उचक्कों ने अकेले होने का फायदा उठाते हुए महिला के गले से मंगलसूत्र झपट काले रंग की पल्सर गाड़ी में फरार हो गए। मंगलसूत्र की छिनतई करने वाले उचक्के ने ही गाड़ी को स्टार्ट किया वहां से फरार हो गया।
मफलर पहना उसका सहयोगी पीछे बैठा। इस घटना की शिकायत पीड़िता ने सिदगोडा थाने में लिखित रूप से की है। और साथ ही उस उचक्के की तस्वीर भी सिदगोडा थाना को उपलब्ध कराई है।
उस झपटमार की तस्वीर महिला द्वारा सेल्फी लेने के क्रम में अनायास आ गया था। महिला और उनके परिजनों को शिकायत है कि 48 घंटे बीत जाने और उचक्के की तस्वीर भी पुलिस को उपलब्ध करवाने के बाद भी अभी तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
और सबसे बड़ा सवाल यह है कि घटनास्थल उड़ीसा के राज्यपाल श्री रघुवर दास के निवास से मात्र 150 मीटर की दूरी पर है।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author