न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी की 107वीं स्थापना दिवस पर दिनांक 23 जुलाई 2025 को दोराबजी टाटा पार्क स्थित सर दोराबजी टाटा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।ज्ञात हो कि सर दोराबजी टाटा ने ही सन् 1919 में न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी की स्थापना की थी। स्थापना दिवस के इस अवसर पर माल्यार्पण हेतु न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के अधिकारी गण सोनल टेटे, निर्वाण बारा, पंकज कुमार, नबीता कुमारी,ललित पंजीयार, कुशाल सिंह,अमितेश कुमार, सूरज डे एवं जयलेख बनर्जी सहित राजेश पांडेय , राजेश भगत, रामेश्वर भगत तथा अन्य कर्मी भी शामिल थे।
