SPY POST Exclusive Effect…..SPY POST की खबर का असर, साकची टीना शेड और सब्जी बाजार के सैकड़ो अवैध बिजली की कनेक्शंस को टाटा स्टील इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने उखाड़ा..सालों से चल रहा था करोड़ों रुपए का बंदरबांट….

1 min read

SPY POST Exclusive Effect…..
SPY POST की खबर का असर, साकची टीना शेड और सब्जी बाजार के सैकड़ो अवैध बिजली की कनेक्शंस को टाटा स्टील इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने उखाड़ा..
सालों से चल रहा था करोड़ों रुपए का बंदरबांट….
6 दिनों पहले स्पाई पोस्ट ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए खबर प्रकाशित किया था कि साकची मंडी स्थित टीना शेड और फुटपाथ सब्जी बाजार में टाटा स्टील की बिजली की खुलेआम चोरी हो रही है।
कुल मिलाकर 500 से ज्यादा कनेक्शन की अवैध हुकिंग द्वारा चोरी की जा रही थी। इस गोरख धंधे को अंजाम देने वाले धनंजय राय और उसकी टीम द्वारा प्रतिदिन ₹50000 से ज्यादा की वसूली की जा रही थी।
सालाना हिसाब किताब लगभग पौने दो करोड रुपए का बनता था। इतनी बड़ी चोरी सालों से हो रही थी और वह भी साकची बाजार के बीचों-बीच और वह भी दिन दहाड़े।
यह असंभव प्रतीत होता है कि टाटा स्टील इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के अधिकारियों को इसकी खबर ना हो। टाटा स्टील इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में DGM स्तर का एक अधिकारी जो वर्तमान में TSUIL में Procurement में पोस्टेड है, इस सारी बिजली चोरी का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
टाटा स्टील को अपने सक्षम विजिलेंस का सकारात्मक उपयोग करते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित करना चाहिए और उन पर कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है।
नोट- अगली कड़ी में टाटा स्टील की बिजली चोरी का एक और बड़ा खुलासा करेंगे….

नोट- अपने पाठकों से मिल रहे स्नेह और सम्मान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

SPY POST अपने वेबसाइट पर विज्ञापन प्रकाशित नहीं करता है। अगर कोई‌ SPY POST के नाम से ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो हमें सूचित करें-9431539300

अंकित विजय की कलम से….☝️☝️

Oplus_16908288
Oplus_16908288

You May Also Like

More From Author