आज दिन के साढ़े बारह बजे के करीब सीतारामडेरा थाना अन्तर्गत ह्युमपाइप बस्ती की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी सोनी कुमारी घर में खाना बनाने के क्रम में बुरी तरह आग से झुलस गई| आनन फानन में घरवाले उसे एम. जी.एम. अस्पताल ले गए| सोनी गुरु नानक स्कूल साकची की छात्रा है| बाद में गुरु नानक स्कूल कमिटी के लोग एम. जी.एम. अस्पताल पहूंचे और बेहतर इलाज के लिए उसे अपने खर्च पर टाटा मुख्य अस्पताल में दाखिल करवाया..
