विगत 04.11.2022 को अमित कुमार पांडे पिता अखिलेश पांडे जो कि शिव मंदिर लाइन, उलीडीह मानगो का रहने वाला है, ने साकची थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है कि 02.11.2022 को बलजीत सिंह बक्शी और विश्वजीत नामक युवकों ने अमित को फोन कर प्रेस क्लब के पास मिलने को बुलाया और वहाँ से उसे कार में बैठा कर डोबो स्थित दिलीप पासवान के ढाबे में ले गए जहाँ पहले से ही तीन और युवक बैठे थे| सबने मिलकर अमित को बुरी तरह से मारा और जेब से 70 हजार रुपये भी छीन लिया| बलजीत सिंह बक्शी की गम्हरिया में मेडिकल की दुकान है और विश्वजीत की पृष्ठभूमि आपराधिक रही है|अमित ने आरोप लगाया है कि विश्वजीत ने मारपीट के क्रम में 9 MM का पिस्टल भी जान मारने की नीयत से तान दिया था| अमित किसी तरह वहाँ से भागा और MGM Hospital में जाकर अपना इलाज करवाया और फिर 04.11.22 को साकची थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया|
विश्व जीत गोलमुरी का रहने वाला है| ऐसी सुचना है कि इस केस के अनुसंधानकर्ता कल संध्या पुछताछ के लिए प्रेस क्लब पहूंचे थे|
