अपने राष्ट्र व धर्म की रक्षा करने वाले शुरवीर जरनैलों को शत शत नमन- काले

0 min read

बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले आज सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के नेतृत्व में निकली ऐतेहासिक खालसा दिल्ली फतेह दिवस के अवसर पर निकली शौर्यमय यात्रा में शामिल हुए और समस्त राष्ट्र को बधाई व शुभकामनाएँ दी। काले ने कहा की हमारा इतिहास कई गौरवमय अवसर से अलंकृत हुआ है जिसे हम सभी को याद रखने की ज़रूरत है। आज के अवसर पर शहरवासियीं ने शूरवीर जरनैलों को समर्पित नगर कीर्तन में शामिल होकर माथा टेका।

काले ने कहा की जब जब भी हमारे राष्ट्र व धर्म पर अत्याचार हुआ हमारे देश के वीर गुरुओं ने अपनी अस्मिता की रक्षा के लिये अपना सब कुछ क़ुर्बान किया।

मुग़लों के अत्याचार का मुँह तोड़ जवाब दिया , लाल कीले पर धर्म के प्रतीक निशान साहिब लहराया और जुल्म का अंत हुआ।

अपने वीर जरनैल जस्सा सिंह जी रामगढ़िया , जस्सा सिंह जी अहलूवालिया , बाबा बघेल सिंह के श्री चरणों और उनकी वीरता को शत् शत् नमन ।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author