आज जमशेदपुर पुलिस ने गजब की सक्रियता दिखलायी और काशीडीह स्थित होटल कान्ति में औचक छापामारी कर 6 युवकों और 4 युवतियों को वेश्यावृत्ति के आरोप में रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया| गौरतलब है कि शहर के ज्यादातर होटल वेश्यावृत्ति के धंधे में लिप्त हैं और आश्चर्यजनक रूप से प्रशासन आज हरकत में आया है|

कान्ति होटल से थोड़ी ही दूरी पर स्थित “होटल ग्रैंड” जो कि शहर का सबसे कुख्यात होटल है वेश्यावृत्ति के व्यवसाय में, उसकी ओर से प्रशासन ने अपनी आंखे बंद कर रखी है, जो कि प्रशासन की नियत पर सवाल खड़े करता है| दिल्ली का मशहूर मीडिया संस्थान “तक्षक पोस्ट” ने सारे सबुतों के साथ इस होटल में चल रहे वेश्यावृत्ति की खबर चलाई थी और सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि इस होटल में नाबालिग बच्चियों को भी बहला फुसला कर वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेला जाता है, और आगे चलकर नाबालिग लड़कियां कम उम्र में ही गर्भधारण कर लेती हैं जिसका अंजाम सामाजिक शर्मिदगी के अलावा और कुछ नहीं होता| “होटल ग्रैंड” की प्रोप्राइटर शबनम सिंह और इस होटल के कर्ता धर्ता अधिवक्ता संजय सिंह जो कि शबनम सिंह के पति हैं, प्रशासन को अविलंब इन दोनों को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजना चाहिए ताकि समाज को ऐसे कोढ़ से मुक्त किया जा सके और आने वाली नस्लें साफ वातावरण में सांस ले सके|


