छठ पर्व को मद्देनजर रखते हुए पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार अपने पूरे टीम एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ दो पहिया वाहन से बागबेड़ा बडौदा घाट पुलिया, खरकाई नदी, कुसुम घाट, पत्थर घाट सहित आसपास के क्षेत्र का सघन दौरा किए।

0 min read

छठ पर्व को मध्यनजर रखते हुए पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार अपने पूरे टीम एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ दो पहिया वाहन से बागबेड़ा बडौदा घाट पुलिया, खरकाई नदी, कुसुम घाट, पत्थर घाट सहित आसपास के क्षेत्र का सघन दौरा किए। इस दौरान विधायक संजीव सरदार त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्वप्रथम बागबेड़ा बडौदा घाट स्थित पुलिया के समीप कई महीनो से पड़े हुए कचरो का ढेर को जेसीबी के माध्यम से हटाने का कार्य किए और स्थानीय लोगों के आवागमन के रास्ता को प्रारंभ करवाए। तत्पश्चात खरकाई नदी के आसपास कचरो के अंबार को हटाने के लिए जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो एवं अंचल पदाधिकारी मनोज कुमार को त्वरित कार्य करने का निर्देश दिए। इसके अलावे छठ घाटों में गोताखोर, नाव, लाइट, बैरिकेटिग, छठव्रतधारी महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिए ताकि छठव्रतधारी को छठ करने में किसी भी प्रकार का दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। उसके बाद बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत कुंवर सिंह मैदान में नारियल फोड़कर एवं अगरबत्ती दिखाकर स्वयं अपने देखरेख में अस्थाई कृत्रिम छठ घाट का जेसीबी से निर्माण कार्य प्रारंभ करवाए।
विधायक संजीव सरदार को जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो, एवं अंचल पदाधिकारी मनोज कुमार ने सोमवार से नदी किनारे सारे घाटो का साफ सफाई प्रारंभ करने का बात कहे है।
इस मौके पर झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, बागबेड़ा कॉलोनी इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा, बागबेड़ा मध्य इकाई अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, सुशील यादव, उप मुखिया संतोष ठाकुर, राहुल प्रजापति, मुन्ना सिंह, अरुण यादव, अजय खुराना, चुन्नू सिंह, साहिल सिंहा, अवध साह सहित कई लोग उपस्थित थे।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author