कन्वाई चालकों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन?— टाटा मोटर्स या 𝙏𝙏𝘾𝘼…?

0 min read

01.03.2024 से कन्वाई ड्राइवर्स जिनकी रजिस्टर्ड संख्या लगभग 975 है, ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है| सालों से इन चालकों का घोर शोषण होता आया है और इनकी फुट और अज्ञानता का फायदा उठा कर टीटीसीए ने इनकी बर्बादी का ठेका ले‌ रखा है| अगर इमानदारी से इस घोटाले की जांच सीबीआई या ईडी के द्वारा करवाई जाए तो करोड़ों का नहीं, अरबों का घोटाला सामने आ सकता है| दरअसल टीटीसीए टाटा मोटर्स के ट्रांसपोर्टरों का एक समुह है जो केवल उनके फायदे की सोचता है| इधर कन्वाई ड्राइवर्स के शोषण की सच्चाई तब तक सामने नहीं आ पाएगी जब तक ट्रांसपोर्टरों के रूप में सफेदपोशों का चेहरा सामने नहीं आता…

क्रमश:………..

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author