कन्वाई चालकों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन?— टाटा मोटर्स या 𝙏𝙏𝘾𝘼…?

0 min read

01.03.2024 से कन्वाई ड्राइवर्स जिनकी रजिस्टर्ड संख्या लगभग 975 है, ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है| सालों से इन चालकों का घोर शोषण होता आया है और इनकी फुट और अज्ञानता का फायदा उठा कर टीटीसीए ने इनकी बर्बादी का ठेका ले‌ रखा है| अगर इमानदारी से इस घोटाले की जांच सीबीआई या ईडी के द्वारा करवाई जाए तो करोड़ों का नहीं, अरबों का घोटाला सामने आ सकता है| दरअसल टीटीसीए टाटा मोटर्स के ट्रांसपोर्टरों का एक समुह है जो केवल उनके फायदे की सोचता है| इधर कन्वाई ड्राइवर्स के शोषण की सच्चाई तब तक सामने नहीं आ पाएगी जब तक ट्रांसपोर्टरों के रूप में सफेदपोशों का चेहरा सामने नहीं आता…

क्रमश:………..

You May Also Like

More From Author