साल और युक्लिप्टस की लकड़ी से लदे दो ट्रकों को सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए जब्त कर लिया और साथ ही पांच लोगों को हिरासत में लिया| इनमें से एक ट्रक का नंबर 𝘽𝙍-16𝙂-4525 है और दुसरे ट्रक का नंबर 𝘽𝙍-16𝙂- 1163 है| कुल मिलाकर युक्लिप्टस की 119 बोटा लकड़ी जब्त की गई है और साल/ अर्जुन की 169 बोटा लकड़ी जब्त की गई है| इधर जब्त लकडियों का बाजार मुल्य लाखों रुपए बताया जा रहा है| आरोपीयों के पास से पांच मोबाइल भी जब्त किया गया है|
