विकास सिंह द्वारा जनहित के मुद्दे लगातार उठाए जा रहे हैं…

1 min read

बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं मानगो पहाड़ बस्ती के लोग=विकास सिंह
मानगो के पारडीह सिटी इन होटल के समीप स्थित पहाड़ बस्ती में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे है राज्य सरकार ने गरीबों के लिए बोरिंग कर पानी की टंकी लगवाया हैं बोरिंग मोटर विगत एक महीने से खराब हो जाने के कारण लगभग एक सौ परिवारों के बीच पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है है पहाड़ बस्ती में वैसे लोग रहते हैं जो दिहाड़ी मजदूरी में काम कर जीवन यापन करते हैं जिनमें कई लोगों ने मानगो नगर निगम का कार्यालय तक नहीं देखा है रोज कमाने खाने वाले लोग अब पानी की तलाश में दिहाड़ी मजदूरी में जाना छोड़ दिए हैं । स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी समस्या से अवगत कराया । मौके में पैसे विकास सिंह ने मामले की जानकारी मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया। विकास सिंह ने कहा कि जल्द मोटर का मरम्मत नहीं कराया गया तो लोगों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी । विकास सिंह ने उपायुक्त महोदया से मामले में हस्तक्षेप करने को कहा । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, बच्चू मुखर्जी, गोपाल यादव, ज्योत्सना तंतुबाई,बसंती सिंह मुंडा, सरस्वती तंतुबाई ,बुधनी सिंह, रूमा तंतुबाई, भारती तंतुबाई, सुजाता कालिंदी, आशा प्रजापति, बुद्धेश्वर सिंह, शांति देवी, दुर्गा तंतुबाई, लक्ष्मी तंतुबाई, प्रियंका कालिंदी, शांति कालिंदी, सोनिया कालिंदी, गुरुवारी सिंह, ममता तंतुबाई ,पारो तंतुबाई, संगीता कालिंदी, पारो कालिंदी, मेनका भट्टाचार्जी मुख्य रूप से उपस्थित थी ।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours