भगवान सिंह के नेतृत्व में संगत में एकता, कौम की चढ़दी कला: अमरजीत
जमशेदपुर। बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार अमरजीत सिंह भामरा ने कहा कि मानगो गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में संगत में एकता होगी और कौम की चढ़दी कला होगी।
उन्होंने कहा कि मानगो में लगातार पंथिक कार्यक्रम कर संगत को सिखी के साथ जोड़ा है और उन्होंने सेवक के रूप में प्रस्तुत किया है।
वे सभी को साथ लेकर चलना जानते हैं और संगत भी काफी खुश है और अब सेंटरल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हो जाएंगे तो पूरे कोल्हान में संगत की एकता होगी।
किसान आंदोलन में उन्होंने नेतृत्व कर अपनी क्षमता का लोहा मनवा लिया है। उस आंदोलन में यह भी साबित हो गया कि वह किसी दबाव में आने वाले नहीं है।
जो व्यक्ति दबाव में नहीं आए और सभी का भला चाहे ऐसा ही व्यक्ति कौम का सच्चा नुमाइंदा हो सकता है।
