जमशेदपुर जिला बार के अधिवक्ता और टाटा मोटर्स के कर्मचारी राकेश रोशन की चार दिनों पहले मस्तिष्काघात से मृत्यु होने के बाद भी पहली पत्नी की विवाहित बेटी प्राची और कथित दुसरी महिला सोनी सिंह(जो खुद को अधिवक्ता की पत्नी बताती है पर विवाह का कोई प्रमाण नहीं) के बीच अधिवक्ता के अंतिम संस्कार को लेकर और शव पर परस्पर दावों के बीच चार दिनों से अधिवक्ता की लाश टाटा मुख्य अस्पताल के शीत गृह में अपनी मुक्ति की राह देख रही है| दरअसल यह सारा मामला अधिवक्ता की करोड़ों की संपत्ति को लेकर चल रहा है….
