मानगो हयात नगर रोड नं 5 के रहने वाले मोहम्मद समीर नामक युवक ने पति पत्नी विवाद में जहर खा लिया| घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसे महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया जहाँ बाद में उसकी पत्नी जोया शेख भी पहुंची| उसने कहा कि उन्हें दो बेटियां हैं और समीर पेशे से टेम्पो चालक है| जोया ने कहा कि समीर नशे का आदी है और पहले भी वो ऐसी हरकत कर चुका है| समीर को अपनी पत्नी जोया के चरित्र पर शक था और वह प्रायः जोया से इस विषय पर लडता था….
