आज सिक्खों के दसवें गुरु , खालसा पंथ के संस्थापक, औरंगजेब की क्रूरता के विरोधी गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के उपलक्ष में निकाले गए नगर कीर्तन में भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री अभय सिंह जी के द्वारा कालीमाटी रोड में स्कूल के बच्चो , नगर कीर्तन में चल रहे सभी श्रद्धालुओं को सेवा शिविर के माध्यम से बिस्कुट, चाय के रूप में देकर सेवा प्रदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
जब पालिका साहिब का आगमन हुआ तब श्री अभय सिंह साथ में सरदार सुरजीत सिंह छित्ते, सरदार आजाद सिंह कश्यप, सरदार रिंकू सिंह सहित सभी लोगों ने मत्था टेका ।
तत्पश्चात सभी लोगों ने एक साथ प्रसाद भी ग्रहण किए
