साई मानवसेवा ट्रस्ट के संरक्षक व अमृत साऊंड,टेंट एंड डेकोरेटर के प्रोपराईटर बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती निवासी समाजसेवी अमृत सिहं (57) का आज जमशेदपुर TMH में दोपहर 3.30 बजे हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया.वे अपने पीछे पत्नि नीना कौर,दो बेटे मंदीप सिहं,रसमीत सिहं,एक छोटे भाई,उनकी पत्नि,2 भतीजे सरबजीत सिहं व सुखदीप सिहं,एक भतीजी एंव एक बहु का भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं

1 min read

🙏साई मानवसेवा ट्रस्ट के संरक्षक व अमृत साऊंड,टेंट एंड डेकोरेटर के प्रोपराईटर बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती निवासी समाजसेवी अमृत सिहं (57) का आज जमशेदपुर TMH में दोपहर 3.30 बजे हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया.वे अपने पीछे पत्नि नीना कौर,दो बेटे मंदीप सिहं,रसमीत सिहं,एक छोटे भाई,उनकी पत्नि,2 भतीजे सरबजीत सिहं व सुखदीप सिहं,एक भतीजी एंव एक बहु का भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं.कल उनकी अंतिम यात्रा सुबह 11.00 बजे बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती से होते हुए जी.टाऊन गुरुद्वारा में अरदास के पश्चात बिस्टुपुर पार्वती घाट लगभग 11.30 से 12.30 बजे तक अंतिम संस्कार हेतु पहुँचेगी.ट्रस्ट द्वारा आयोजित साई ज्योत महोत्सव में लगभग 5 वर्षों से स्व.अमृत सिंह द्वारा लगातार निःशुल्क टेंट सेवा प्रदान की जाती रही है.इसके अलावा विभिन्न धार्मिक स्थलों के निर्माण कार्य में भी इनके द्वारा अक्सर सहयोग किया जाता रहा है.साई मानवसेवा ट्रस्ट इनके आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए परिवार को दुख सहने की हिम्मत की अरदास करता है.🙏

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author