0 min read

आज दिनांक 7 जनवरी 2023 दिन के लगभग 2:00 बजने जा रहे हैं और जिला बार संघ में तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अंबेस्ट के साथ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा संजीव रंजन बरियार हेमंत कुमार मिथिलेश कुमार रमेश प्रसाद मनोज पांडे अनिल वर्मा के साथ कई सारे अधिवक्ता अपने को न्यायिक काम से अलग रखते हुए राज्य बार काउंसिल के द्वारा आहूत जो पूर्व से सूचना के अनुसार पूरे राज्य के अधिवक्ता अपने काम से अलग हैं उसमें पूर्णता साथ दिए किन्ही अधिवक्ताओं ने न्यायिक काम नहीं किया और राज्य बार काउंसिल के द्वारा नियमावली को मानते हुए कल जिला बार संघ के प्रतिनिधि राज्य बार काउंसिल के चेयरमैन के द्वारा बुलाई गई बैठक में जाएंगे

You May Also Like

More From Author