रानीकुदर में हुई घटना सुनियोजित षडयंत्र का हिस्सा— अभय सिंह

0 min read

भारतीय जनता पार्टी के नेता अभय सिंह ने कहा न्यू रानी कुदर में सुनियोजित ढंग से एक साजिश के तहत अभी घटना हुई है और जानबूझकर रामनवमी झंडे में प्रतिबंधित मांस को लटका देना इस षड्यंत्र की रणनीति का एक हिस्सा बनाकर कुछ शरारती तत्व जमशेदपुर को अशांत करने की कोशिश पर लगे हुए हैं |जब से सरकार बनी है तब से कभी साहिबगंज कभी रांची कभी लोहरदगा कभी हजारीबाग तो कभी जमशेदपुर में अप्रिय घटना घट रही है| जिला प्रशासन से मैं मांग करता हूं इस संदर्भ में जांच कर दोषी को कड़ी से कड़ी करवाई हो और बिना पक्षपात किए कानूनी कार्रवाई कर जेल के सलाखों के पीछे ऐसे तत्वों को भेजा जाए| माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के क्षेत्र में इस प्रकार की घटना होना यह दुर्भाग्य है |लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सबसे बड़ा हमला आज पूरी जमशेदपुर में हो रहा है और मंत्री जी चुप और अपराधी मस्त की भूमिका में सड़कों चौराहे पर घूम रहा है| मंत्री जी को अविलंब इस्तीफा देना चाहिए और जनता कभी भी माननीय मंत्री को इस मामले में माफ नहीं करेगी|

भवदीय

अभय सिंह

भाजपा नेता

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author