पारसनगर मानगो के रहने वाले मनोज राय की उलीडीह मानगो के अज्ञात अपराधीयों ने पीट पीट कर हत्या कर दी और लाश को झाड़ीयों में फेंक दिया| सुचना मिलने पर पुलिस पहूंची और शव को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया| घटना की जानकारी देते हुए मृतक के मौसेरे भाई जितेंद्र यादव ने कहा कि मृतक का पारिवारिक विवाद के साथ साथ किसी अन्य युवक के साथ भी विवाद चल रहा था| फिलहाल हत्या होने से इलाके में तनाव और भय व्याप्त है|
