समोसा बेचने से लेकर हेरोइन तस्कर और जिस्मफरोशी के सरगना संजय सिंह और शबनम सिंह के वेश्यावृत्ति के दलाल बनने तक के सफर का शातिर मुसाफिर…. गोविन्द पाठक

1 min read

…..
“तक्षक पोस्ट” और 𝙎𝙋𝙔 𝙋𝙊𝙎𝙏 ने साकची गुरुद्वारा के ठीक सामने जमशेदपुर शहर का कुख्यात चकलाघर जो कि होटल ग्रैंड के रूप में शहरवासी जानते हैं, उसके बारे में साक्ष्य के साथ खबर चलाया कि किस तरह (वयस्कों की बात छोड़ दीजिये) नाबालिगों को यौन संबंध बनाने के लिए कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं| इस खबर के चलने के बाद होटल संचालिका शबनम सिंह के पति संजय सिंह बिलबिला उठे| पिछले 25 वर्षों से ज्यादा समय से यह घिनौना काम संजय सिंह नामक दलाल राजनेता, प्रशासन और पत्रकारों के (सभी पत्रकार नहीं) अवैध गठबंधन के बुते जारी रखे हुए है और अनगिनत लिखित शिकायतें प्रशासन में करने के बावजूद और कई बार भीड़ के हाथों और पुलिस के हाथों मार खाने के बावजूद होटल ग्रैंड के नाम से शहर का रेडलाइट कोठा चलाने वाले यह जीव बेशर्मी की चादर ओढ़े आराम से सोता रहा|
जिसने भी इसके खिलाफ बोलने का साहस दिखाया उसे फर्जी मुकदमे का डर दिखा कर ये बेशर्म कीड़ा अपना काम चलाता रहा| इसके खिलाफ खबर चलने और सामाजिक तिरस्कार के बाद इसे अपने जैसे कुछ और लोगों की जरूरत महसूस हुई और इसी क्रम में आर्थिक बदहाली का जीवन जी रहे और आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे पुराने मित्र गोविन्द पाठक का साथ मिला और और दो राह के मुसाफिर एक मंजिल की ओर गुनगुनाते हुए निकल पड़े| तक्षक पोस्ट और स्पाई पोस्ट की खबरों से घबराए इन दलालो ने विनोद सिंह और इन्दर जीत सिंह की हत्या🔪 करने की योजना बनाई और कल दिनांक 07.06.2023 को संध्या 4:30 बजे के करीब विनोद सिंह अपने पिता के स्व० मित्र के बेटे से मिलने उनके घर गए और वहाँ से निकलने के क्रम में वेश्यावृत्ति के दलाली का अकांउट देख रहे गोविन्द पाठक ने स्वयं, अपने पुत्र सिद्धार्थ पाठक और छोटे पुत्र और अपने 30–40 परिजनों के साथ जानलेवा हमला कर दिया| इस सुनियोजित हत्या के प्रयास में विनोद सिंह और इंदरजीत सिंह भुल्लर को गंभीर और जानलेवा चोटें आईं और इन्दर जीत सिंह भुल्लर के मोबाइल को छीनकर और तोडकर अपने कब्जे में रख लिया साथ ही उसकी जेब से 5700 के करीब रुपये भी छीन लिया परंतु सबसे अफसोसजनक बात यह हुई की इन्दर जीत सिंह भुल्लर को सिक्ख होने पर पर जातिसूचक गालीयों का इस्तेमाल करते हुए उसके सिक्ख होने का धार्मिक चिन्ह उसके पगड़ी को खोलकर जमीन पर गिराने का प्रयास किया| इस सारे घटना का दृश्य बगल के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है और अब ये प्रशासन को देखना है कि वो अपना काम कितनी इमानदारी से करता है| इंदरजीत सिंह भुल्लर ने कल साकची थाने एक प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है|

You May Also Like

More From Author