झोलाछाप फर्जी डाक्टर जयप्रकाश का कौन है मददगार..

1 min read

“तक्षक पोस्ट ” ने बिरसानगर जोन 1B में चल रहे लक्ष्मी नर्सिंग होम जो कि तीन मंजिला है गजब की सेटिंग से आयुष्मान के इलाज का लाइसेंस धारक भी है, इसके संचालक जयप्रकाश जो पहले कम्पाउंडर था और ये जाली आदमी एक एमबीबीएस डाक्टर बन मरीजों का खुद इलाज कर रहा था, इसके खिलाफ पुख्ता सबूत के साथ खबर चलाया था परंतु इस जैसे जाली डाक्टरों द्वारा चलाए जा रहे सिंडिकेट द्वारा पोषित कुछ स्वघोषित मीडिया संस्थान जिनका पूर्ण समर्थन ऐसे जानलेवा फर्जी लोगों के साथ है, जिन्हें मरीजों की जान से कोई मतलब नहीं, बस अपने हस्से से मतलब है|

ऐसे लोगों को पहचानने की जरूरत है और उनसे सवाल करने की जरूरत है कि क्या ऐसे समर्थकों के परिवार में कोई बीमार पड़ जाए तो अपने परिजनों का इलाज ऐसे जाली डाक्टरों से करवाएंगे| न्यायालय का साधुवाद जिसने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बिरसानगर थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया और प्राथमिकी दर्ज हुई भी जिसका नं 57/23 है|

एब तक ऐसे समाज के दुश्मन और इनके समर्थक (पोषित) जेल नही जाएंगे ये अभियान जारी रहेगा और आप सभी अपना स्नेह और समर्थन हमारे साथ इसी तरह बनाए रखें|

You May Also Like

More From Author