लाख कोशिशों के बाद भी स्ट्रेट माइल रोड साकची से नहीं हट रहा अतिक्रमण…

जमशेदपुर की पूर्व उपायुक्त महोदया सुश्री विजया जाधव के अथक प्रयासों से साकची के संजय मार्केट के सामने से प्रशासन किसी तरह अतिक्रमण को हटाने में कामयाब हो पाया था, परंतु उनके इस भागीरथी प्रयास पर जमशेदपुर शहर वासी पानी फेरने को तैयार बैठे हैं|

जमशेदपुर की यातायात पुलिस और अक्षेस के संयुक्त अभियान से भी शहरवासियों को अपने कर्तव्य बोध का ज्ञान नहीं है| आज फिर यातायात पुलिस और अक्षेस ने मिलकर लोगों को सड़क किनारे गाड़ी पार्क नहीं करने की चेतावनी दी और सड़क को जाम मुक्त रखने की अपील की|

You May Also Like

More From Author