ईचागढ की विधायक सुश्री सविता महतो ने विधानसभा के पटल में रखी चांडिल डैम से प्रभावित 116 गांव के विस्थापितों को संपूर्ण पुनर्वास सुविधा मुहैया करने व डैम का जलस्तर आरएल 180 मीटर से निचे रखने का मांग…

0 min read

विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान शून्य काल में ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने सदन में कहा चांडिल बांध अंतर्गत भू अर्जन से प्रभावित 116 मौजा के सभी विस्थापितों को संपूर्ण मुआवजा पुनर्वास अनुदान का भुगतान। जब तक संपूर्ण रुप से पूनरवासित लाभ मुहैया नहीं हो जाती, तब तक डैम की जल भंडारण की क्षमता आरएल 180 मीटर से नीचे रखने का आदेश स्थाई रूप से दिया जाए। परंतु जल संसाधन विभाग द्वारा आरएल 183 मीटर तक के प्रभावित गांवों को पूर्णात पुनर्वास सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है। मात्र 43 गांव के विस्थापितो का पुनर्वास कि दिशा में पहल की जा रही है जबकि कुल 116 गांवो को पूर्ण पुनर्वास की दिशा में पहल होनी चाहिए। प्रभावित विस्थापित बेरोजगार युवक युवतियों का सरकारी नियोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। विधायक सविता महतो ने आसन के माध्यम से कुल 116 गांव के प्रभावित विस्थापित परिवारो को संपूर्ण पुनर्वास सुविधा मुहैया कराने तथा वर्तमान मानसून को देखते हुए जल भंडारण की क्षमता को आरएल 180 मीटर से नीचे रखने का मांग किया।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author