कांग्रेस नेता पप्पू सिंह ने जरुरतमंद के तरफ बढ़ाया मदद का हाथ, व्यापार शुरू करने हेतु किया आर्थिक मदद…

0 min read

जमशेदपुर के मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15 समता नगर निवासी अजय कुमार शर्मा विगत कई महीनों से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, और उनके पास रोजगार का कोई साधन नहीं था, ऐसे मे कांग्रेस नेता सह प्रखर समाजसेवी पप्पू सिंह कों इसकी जानकारी मिली, उन्होने त्वरित रूप से अजय कुमार शर्मा से मुलाक़ात की साथ ही उन्हें सब्जी का व्यवसाय शुरू करने हेतु आर्थिक मदद उपलब्ध करवाया, जिससे की वें अपना व्यापार शुरू कर रोजगार शुरू कर सके और उन्हें आर्थिक संकट से मुक्ति मिले, इस मदद हेतु अजय कुमार शर्मा ने पप्पू सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही भरोसा दिलाया की वें पुरे मेहनत के साथ अपने व्यवसाय कों करेंगे.

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author