स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता दुर्गापूजा विसर्जन के दौरान बेली
बोधनवाला घाट में घटित घटना के घायलों से मिलने TMH पहुंचे!

1 min read

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता दुर्गापूजा विसर्जन के दौरान बेली
बोधनवाला घाट में घटित घटना के घायलों से मिलने TMH पहुंचे!

उन्होंने परिजनों और घायलों से घटना की जानकारी ली, इस दौरान उनके साथ मौके पर सिविल सर्जन जमशेदपुर डॉ जुझार मांझी और TMH प्रबंधन के वरीय अधिकारी मौजूद रहें!

उन्होंने घायल से मिलने के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि यह एक दुखद और पीड़ा दायक घटना हैं, जानकारी मिलते ही TMH आया हूँ जहाँ पता चला कि 6 लोग घायल हुए थे जिसमें 2 की मौत हो गई है बाकि के बेहतर इलाज के लिए सिविल सर्जन और TMH प्रबंधन को निर्देश दिया हूँ कि घायलों का बेहतर इलाज हो और इलाज पूर्णतः निःशुल्क हो,

साथ ही उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के सम्मानित जनता से आग्रह है कि प्रशासन का सहयोग करें और माता के विसर्जन को पूर्ण करें, उन्होंने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को भी निर्देश दिया कि समन्वय स्थापित करते हुए विसर्जन जुलूस को संपन्न कराये!

You May Also Like

More From Author